मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल लोक की तरह अब भिंड के दंदरौआ धाम में हनुमान लोक बनाया जाएगा। ये हनुमान लोक 250 बीघा जमीन पर बनेगा। हनुमान लोक का डिजाइन लगभग फाइनल हो गया है। हनुमान लोक के लिए तैयार किए गए डिजाइन के अनुसार, मेडिकल सेवा से लेकर स्कूल, लाइब्रेरी और ओल्ड एज होम बनाया जाएगा। टेक्नोलॉजी के लिहाज से श्री हनुमान लोक काफी हाईटेक होगा। इसमें सोलर पैनल के साथ सोलर वाटर हीटर्स, सोलर स्ट्रीट लैंप और इंडिकेटर्स, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम, बायो गैस कल्टीवेशन सिस्टम, स्क्रीनिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, ऑटोमैटिक स्लाइडर वीआईपी मेन गेट सिस्टम और वाटर सर्विंग सिस्टम रहेगा।
श्रद्धालुओं के लिए भंडारा गृह बनेगा
हनुमान लोक में सुरक्षा के लिहाज से बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम लगाया जाएगा। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए भंडारा गृह होगा। जिसमें एक बार में 4 हजार श्रद्धालु खाना खा सकेंगे। इसके लिए 4 हॉल बनेंगे और हर हॉल की क्षमता 1 हजार लोगों की रहेगी। हनुमान लोक में तीन ब्लॉक बनेंगे। जिनमें श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग तरह की सुविधाएं रहेंगी। धाम के महंत रामदास महाराज ने श्री हनुमान लोक के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे हैं, जिनके आधार पर डिजाइन में कुछ बदलाव भी संभव है। इस बारे में सरकार ने धाम प्रबंधन से प्रस्ताव और डिजाइन मांगा था, जो उन्हें दिया जा चुका है।
डॉक्टर हनुमान के नाम से प्रसिद्ध
देश में भिंड जिले का दंदरौआ धाम डॉक्टर हनुमान के नाम से प्रसिद्ध है। श्रद्धालुओं का दावा है कि हनुमान जी के दर्शन करने से कैंसर जैसी बीमारी से लोगों को छुटकारा मिला है। इसलिए श्रद्धालु यहां हनुमान जी को डॉक्टर हनुमान के नाम से बुलाते हैं। बता दें कि बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दंदरौआ धाम दर्शन करने पहुंचे थे। जहां धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज से चर्चा के दौरान दंदरौआ धाम का विकास और विस्तार ‘श्री हनुमान लोक’ के रूप में करने का प्रस्ताव आया, जिसे मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया था।
Comments (0)