कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की तरफ से ट्वीट का सिलसिला लगातार जारी है। अब फिर कमलनाथ का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, कांग्रेस आदिवासी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा- झाबुआ में ‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा’ के सफलतापूर्वक संपन्न होने के अवसर पर अपने आदिवासी भाइयों-बहनों और नेतागणों के बीच रहने का सौभाग्य मिला। मैंने सदैव ये माना है कि जितना आदिवासी विकास करेंगे उतना ही मप्र विकास करेगा। कांग्रेस की सोच आदिवासियों के प्राकृतिक पर्यावरण और सांस्कृतिक वातावरण को बचाए-बनाए रखते हुए प्रगति के मार्ग पर ले जाने की रही है।
कमलनाथ ने कहा, झाबुआ में ‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा’ के सफलतापूर्वक संपन्न होने के अवसर पर अपने आदिवासी भाइयों-बहनों और नेतागणों के बीच रहने का सौभाग्य मिला।
Comments (0)