Mama Coaching News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र बुदनी में परीक्षा समय में छात्र-छात्राओं की सहुलियत के लिए 'मामा कोचिंग' के संचालन की व्यवस्था की थी। यह व्यवस्था इसलिए की गई थी ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी भी तरह की परेशानी न हो। मामा कोचिंग से बुदनी विधानसभा के छात्र-छात्राओं ने लाभ भी उठाया। मामा की कोचिंग संचालकों द्वारा बुदनी में मामा कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान शामिल हुए।
विद्यार्थियों को किया संबोधित (Mama Coaching News)
सेमिनार को संबोधित करते हुए कार्तिकेय सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शित किया। कार्तिकेय सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कैरियर शब्द सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरियों और रोजगार तक सीमित नहीं है। बल्कि व्यापक दृष्टिकोण रखते हुए नए क्षेत्रों में आकर नए आयाम स्थापित करना है।
विजेता छात्रों को किया सम्मानित
मामा कैरियर काउंसलिंग सेमिनार छात्रों (Mama Coaching News) को भविष्य की दिशा तय करने तथा लक्ष्य निर्धारित करने में मददगार साबित होगा। बता दें कि मामा कोचिंग में कैड संस्था के प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार तथा अभिषेक रंजन ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। कैरियर काउंसलिंग के दौरान क्विज का आयोजन किया गया और विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Read More: सौर ऊर्जा से जगमगाएगा एमपी का सांची, लगने जा रहे हैं 1200 सोलर पैनल
Comments (0)