कांकेर - A major accident occurred when the wire broke and fell. गोण्डाहुर पीवी 47 नंबर गांव से एक मामला सामने आया है। जहां एक बार फिर बिजली विभाग की घोर लापरवाही उजागर हुआ। बिजली विभाग के लापरवाही के चलते एक किसान मजदूर का मौत हो गया। यहां गोण्डाहुर थाना पीवी 47 नंबर गांव का मामला है।
Read More: CG NEWS : CG में 7 और 17 नवम्बर और मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को होंगे चुनाव,
जानकारी के अनुसार गोण्डाहुर पीवी 47 नंबर गांव के किसान खेती करने अपने खेत गया हुआ था। रास्ते में एक कटीले तार में 11 केबी हाईवोल्टेज बिजली का तार टूट कर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जिस तार के चपेट में आने से किसान कि मौत हो गया है। जिसकी सुचना गोण्डाहुर थाना को दी गई। मौके में पुलिस पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है। गोण्डाहुर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।Read More: CG NEWS : CG में 7 और 17 नवम्बर और मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को होंगे चुनाव,
Comments (0)