पीएम मोदी आज एमपी दौरे पर हैं। वे रीवा में राष्ट्रीय पंचायती(PM MODI REWA VISIT) राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। (PM MODI REWA VISIT)मुख्य कार्यक्रम एसएएफ ग्राउंड पर होगा। मोदी यहां 17,000 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही 7853 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ भी करेंगे।
जानिए मिनट-टू- मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी सुबह 11.30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे
वे यहां विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे
11.50 बजे पीएम मंच पर पहुंचेंगे
दोपहर 12.10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा
प्रधानमंत्री समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ करेंगे
पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे इसके बाद 4 समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे
वर्चुअल माध्यम से ही रीवा-इतवारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री देश के एक करोड़ 25 लाख व्यक्ति को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान करेंगे
दोपहर 12.32 बजे से प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा
हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे
जल जीवन मिशन के 7573 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसमें रीवा बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना, टमस समूह जल प्रदाय योजना, सतना बाणसागर-2 समूह जल प्रदाय योजना, सीधी बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना और गुलाब सागर समूह जल प्रदाय योजना शामिल हैं। साथ ही, भूमिहीनों को पट्टा वितरण किया जाएगा।कलेक्टर प्रतिभा पाल ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लागू की है। वहीं, विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा श्रेणी और संभावित खतरों को देखते हुए हेलीपैड, मार्ग के दोनों ओर कार्यक्रम स्थल के 3 किमी में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून व अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। रेड जोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। यह आदेश 24 अप्रैल शाम 8 बजे तक प्रभावशील रहेगा।
रेलवे के कई प्रोजेक्ट शुरू होंगे
रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें बीना-कोटा रेल खंड का दोहरीकरण, छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल खंड का गेज परिवर्तन और इलेक्ट्रिफिकेशन, बिरला नगर-उदी मोड फोर्ट रेलखंड और महोबा- खजुराहो- उदयपुरा रेल खंड का इलेक्ट्रिफिकेशन शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा राज्य होगा, जहां 100 % रेल नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन हो गया है।
दो बड़े रेलवे स्टेशन इंदौर और ग्वालियर स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया जाएगा।छिंदवाड़ा-नैनपुर यात्री ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
Comments (0)