CG NEWS : रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारे लाल सिंह के जन्मस्थली ग्राम सेम्हरादैहान में उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे और ग्राम डुमरडीहकला में किसान-मजदूर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे 93 करोड़ 61 लाख 75 हजार रुपये के 110 विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे, जिसमें 57 करोड़ 37 लाख 78 हजार रूपए की लागत के 98 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 36 करोड़ 23 लाख 97 हजार रूपए की लागत के 14 विकासकार्यों का लोकार्पण शामिल हैं. कार्यक्रम में वे शासन की संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 538 हितग्राहियों को 1 करोड़ 16 लाख 15 हजार रुपये की सामग्री का वितरण भी करेंगे।
1 लाख रुपये का ऋण प्रदाय किया जाएगा
बता दें कि, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जिन नए कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा, उनमें जिला पंचायत के अंतर्गत 1.91 करोड़ रूपए की लागत के 71 कार्य, जल संसाधन संभाग के अंतर्गत 20.91 करोड़ रूपए की लागत से 2 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत 40 लाख रूपए की लागत के 2 कार्य, सीजीएमएससी अंतर्गत 6.86 करोड़ रूपए की लागत के 16 कार्य तथा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 27.28 करोड़ रूपए की लागत के 7 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
ठाकुर प्यारे लाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर आज 12 बजे पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना, रायपुर के ‘लक्ष्य’ इंडोर फायरिंग रेंज में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न भवनों का उद्घाटन तथा पुलिस वाहनों का फ्लैग ऑफ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.40 बजे राजनांदगांव जिले के ग्राम डुमरडीहकला पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा ग्राम सेम्हरा दैहान पहुंचकर वहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारे लाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
Read More: CG NEWS : चक्काजाम करने से रोका, तो भाजपा नेता ने तोड़ दिया सीएसपी का अंगूठा, मछली पकड़कर कर रहे थे अनोखा विरोध प्रदर्शन
Comments (0)