MP NEWS - मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर दोनों ही दल अपनी पूरी ताकत के साथ तैयारी में जुटे हुए हैं। ( MP NEWS ) बीजेपी-कांग्रेस सत्ता में आने के लिए तरह-तरह के कई तरीके अपना रही हैं। दोनों ही दल जनता को अपने पाले में करने के लिए अपने-अपने पिटारे में से कई लुभावने वादे निकाल कर जनता के मतों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर राज्य में बिहारी लोगों के मत को अपने पक्ष में करने की कोशिश की हैं।
छठ पूजा के लिए पूरे राज्य में ऐच्छिक अवकाश दिया जाएगा - कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, राज्य के विकास में बिहार से आए लोगों और भोजपुरी समाज का बहुत बड़ा योगदान हैं। कांग्रेस की सरकार ने ही छठ पूजा के लिए पूरे राज्य में ऐच्छिक अवकाश की शुरुआत की हैं, आगे लिखा कि, इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बननी है तो, भोजपुरी समाज की मांग के आधार सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उन्हें भूमि दी जाएगी।
पीसीसी चीफ सभी वर्गों को अपनी तरफ लाने के लिए कई वादे पहले ही कर चुके हैं
विधानसभा चुनाव में फिर सत्ता में वापिस आने के लिए कांग्रेस पार्टी और पीसीसी चीफ प्रदेश के सभी वर्गों को अपनी तरफ लाने के लिए कई वादे पहले ही कर चुके हैं। जैसे -पुलिस जवानों के लिए साप्ताहिक अवकाश, किसानों का कर्ज माफ, महिलाओं के लिए 1500 रुपए हर महीने और 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, पुरानी पेशन फिर शुरु की जाएगी,स युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। ऐसे ही बहुत सारे ट्वीट कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें - Ashwini Kumar Choubey: अश्विनी कुमार चौबे का बड़ा दावा, बोले – 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 350 से ज्यादा सीट जीतेगी
Comments (0)