अलीराजपुर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को आलीराजपुर के भगोरिया हाट (Bhagoriya Festival) में सम्मिलित होने पहुंचे। बस स्टैंड पर सीएम आदिवासी परंपरा के रंग में रंगे नजर आए। यहां उन्होंने आदिवासी समाजजनों को भगोरिया की बधाई दी। इस दौरान आदिवासी समाज के दलों ने पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व मातृशक्ति के सम्मान में सीएम के सुरक्षा घेरे की कमान महिला पुलिस अफसर व कर्मियों को सौंपी गई है। बस स्टैंड पर बने सभा स्थल पर महिला अफसरों के नेतृत्व में टीम तैनात कर दी गई है।
हर तरफ भगोरिया नृत्य की धूम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन (Bhagoriya Festival) के पूर्व यहां बस स्टैंड पर बनाए गए सभा स्थल पर भगोरिया नृत्य की धूम शुरू हो गई है। दल यहां पारंपरिक परिधान में आदिवासी भगोरिया नृत्य कर रहे हैं। यहां ड्यूटी पर तैनात एसडीएम लक्ष्मी गामड़ भी इस दौरान जमकर थिरकीं।
Read More-MP NEWS : जल योद्धा पुरस्कार से सम्मानित महिलाओं की सीएम शिवराज सिंह ने की खूब प्रशंसा
सीएम शिवराज का कमलनाथ से सवाल
हर दिन की ही तरह आज भी सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ से सवाल पूछा। सीएम ने पूछा कि, मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए साल 2017 में अत्यंत पिछड़ी जनजाति समाज की बहनों को मुख्यमंत्री आहार योजना के नाम पर 1000 हजार रुपए दिया करता था , उसे आपने क्यों छीन लिया। वह जवाब नहीं दे रहे, लेकिन धोखा दिया, छल किया, कपट किया।
Comments (0)