Digvijay Singh: देश आज पुलवामा हमले (Pulwama attack) की चौथी बरसी मन रहा है। पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस बीच कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि हम खुफिया विफलता के कारण शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उम्मीद है कि उनके परिवारों को पुनर्वास मिल गया होगा। अब इसे लेकर सियासत शुरु हो गई हैं।
ट्वीट कर लिखा
दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज हम उन 40 CRPF शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए। मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया है।
सीएम शिवराज ने बोला हमला
दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि, दिग्विजय सिंह की बुद्धि फेल हो गई है। ये फेलियर नहीं, दिग्विजय सिंह का बुद्धि फेल है। दिग्विजय सिंह सेना का अपमान करते हैं। सेना का मनोबल गिराने का काम करते हैं। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि जांच तो दिग्विजय सिंह की होनी चाहिए। देश और सेना के खिलाफ दिग्विजय सिंह के दिमाग में इस तरह की बात डालता कौन है। कांग्रेस के DNA की जांच होनी चाहिए, भारत जोड़ने के नाम पर भारत तोड़ने वालों के साथ पदयात्रा में कांग्रेसी घूमते हैं। ये अजूबा है, एक पार्टी का नेता लगातार सेना की राष्ट्रभक्ति पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। ये पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इस पर जवाब देना होगा।
गृहमंत्री ने कहा श्रद्धांजलि में भी तंज
वहीं दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी हमला बोला है। गृहमंत्री ने कहा कि श्रद्धांजलि देने में भी तंज! ऐसा लगता है कि ISI का व्यक्ति ट्वीट जारी कर रहा हो। भारत माता की सेवा में प्राण प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के लिए इस तरह के बयान कांग्रेस और उसके नेताओं की आदत बन चुके हैं।
4 साल पहले हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि 14 फरवरी को आज के ही दिन 4 साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama attack) में आतंकी हमला हुआ था। ये हमला भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों में से एक था। आज के दिन 2019 में इस आतंकी घटना ने देश को झकझोर के रख दिया था। इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया पहले कभी नहीं हुआ। भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया। हमारे बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया। भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के जांबाजों को श्रद्धांजलि ने देने के लिए देशभर में सभा का आयोजन किया गया है।
ये भी पढ़े- Devendra Fadnavis : फडणवीस का चौंकाने वाला दावा, बोले – 2019 में शरद पवार की इच्छा से ही बनी थी बीजेपी सरकार
Comments (0)