मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। लेकिन इससे पहले कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा के लिए वोटिंग होने जा रही है (Elections 2023)। जिसमें एमपी के बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जिम्मा संभाल लिया है। बता दें कि दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए कर्नाटक के चुनाव काफी अहम हैं। कर्नाटक के रिजल्ट से ही मप्र में बिछेगी फायनल सियासी बिसात। कर्नाटक और मप्र का सियासी मिजाज और जनमानस लगभग एक जैसा ही है। ज़ाहिर है मप्र में चुनाव की फायनल रणनीति कर्नाटक की सफलता और विफलता पर ही निर्भर करेगी। ऐसे मे देखना होगा कि कर्नाटक के चुनावी परिणाम का एमपी की सियासत पर कितना असर होगा।
बीजेपी प्रदेश महामंत्री का बयान
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा के चुनाव होने है। यह चुनाव कर्नाटक में सरकार के साथ साथ मप्र की सियासी रणनीति भी तय करेंगे। यही वजह है कि एमपी के बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता इन दिनों कर्नाटक के अलग अलग इलाकों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। मामले पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि, हमारे कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को अन्य राज्यों में बुलाया गया है, जिसकी जहां उपयोगिता होती है वहां पर हम जाते हैं। जब मध्यप्रदेश में भी चुनाव होता है, तब हम एक दूसरे स्थानों पर जाकर साथ देते है। वहीं उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी बीजेपी की सरकार बनेगी। सबनानी ने कहा कि 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा और 2024 में लोकसभा की 29 सीटें बीजेपी जीतेगी।
कांग्रेस ने विधायको और पूर्व मंत्रियो को सौपी हैं कमान
जहां एक ओर बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेता कर्नाटक में चुनावी दौरे पर हैं। वहीं कांग्रेस ने बाला बच्चन, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार को भेजा है। फिलहाल एमपी के चुनाव पर फोकस कर रही कांग्रेस को कर्नाटक में राहुल गांधी से काफी उम्मीदें हैं। कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि, बीजेपी मान चुकि है कि उनकी सरकार कर्नाटक में नहीं बन रही है। जनता ने एहसास दिला दिया है कि, 2023 में कांग्रेस वापस आ रही है। कर्नाटक में जिस प्रकार से बीजेपी के कद्दावर नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आए हैं, यह अच्छा संकेत है।
मध्य प्रदेश और उसके आसपास के किसी राज्य में अगर चुनाव होता है तो उसका कहीं ना कहीं असर जरूर पड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की हवा भी वहां पर पहुंची है मध्य प्रदेश की जनता का रुझान जो है वह भी वहां तक पहुंचा है। दोनों राज्यों की जनता ने मन बना लिया है की बीजेपी को उखाड़ फेंकना है।
Written By: Pradeep Talreja
कांग्रेस विधायक का, कहा – BJP बाबाओं को दिखा रही ED का डर, चुनाव में काम नहीं आएगा बाबा का आशीर्वाद
Comments (0)