MP में भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, लंबे समय से सुस्त पड़े दक्षिण-पश्चिमी मानसून के 14 जून से दोबारा सक्रिय होने की संभावना बन रही है। मौसम की वर्तमान स्थितियां अनुकूल बनी रहीं, तो 15 जून को मानसून प्रदेश में मंडला और बालाघाट के रास्ते दस्तक दे सकता है।
तापमान 44 डिग्री के पार
मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी अपने चरम पर रही। नौगांव में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा।
रतलाम और धार जिलों में लू का प्रभाव बना रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कुछ स्थानों पर लू चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं जबलपुर, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना भी जताई गई है।
Comments (0)