ग्वालियर में मंगलवार को कोविड जांच के दौरान कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। कुल 13 सैंपल की जांच में 4 सैंपल में कोविड की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही शहर में एक्टिव कोविड केसों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
16 हुई एक्टिव केस की संख्या
मंगलवार को सामने आए चार नए मामलों में से तीन जेएएच (जयारोग्य अस्पताल) से जुड़े हैं। इनमें दो जूनियर डॉक्टर और एक एमबीबीएस छात्रा शामिल हैं। इसके अलावा बहोड़ापुर किशनबाग निवासी 26 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है और इनका स्वास्थ्य फिलहाल सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों के परिजनों की भी निगरानी कर रहा है।
Comments (0)