छत्तीसगढ़ में आज 27 फरवरी को विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन है। आज प्रश्नकाल है। प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम अरुण साव जवाब देंगे। इसी के साथ ही मंत्री लखनलाल देवांगन भी अपने विभागों का जवाब देंगे।
विधानसभा के तीसरे दिन फिर से विपक्ष हंगामा करने की तैयारी में है। विपक्ष प्रश्नकाल के दौरान मंत्रियों को घेर सकता है। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर भी की जाएगी चर्चा।
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत राजस्व से जुड़े लंबित मामलों और धमतरी जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा होगी। इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री से जवाब मांगा जाएगा।
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा प्रस्तावित है, जिसमें सरकार की योजनाओं और नीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा
Comments (0)