मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने (CM Shivraj) कहा कि, कौन कहेगा कि आप इस तरह की असत्य बातें करें छोटी बातें करें, मर्यादाओं को भी ना याद रखे।
CM शिवराज का राहुल गांधी पर निशाना
सीएम ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि, ये पहली बार नहीं हुआ है, राहुल गांधी को 2019 के मामले में तो उन्हें सजा सुनाई गई हैं। इससे पहले वह माफी मांग चुके हैं, कई विवादित बयान उन्होंने दिए हैं। झाबुआ में भी उन्होंने ऐसा ही बयान दिया था अभी कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। मैं हमेशा कहता हूँ कि, वह गैर जिम्मेदार है वो अपरिपक्व है, अपरिपक्व ही नहीं वो अमर्यादित भी है।
लोकतंत्र में क़ानून के ऊपर कोई नहीं है
सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा कि, राहुल गांधी कहीं भी कुछ भी कह देते हैं, उनके बयान उठा कर देख लीजिए एक नहीं अनेक बयान है। चौकीदार चोर है। हर किसी को चोर कह दो इतने बड़े नेता अपने आप को मानते हैं, ये सब कोई शोभा देता है क्या, जो अहंकार है ना गांधी परिवार का कि हम तो सर्वश्रेष्ठ है, हम किसी को भी कुछ बोल सकते हैं, राजाओं जैसा व्यवहार ये करते हैं। इस सजा ने सिद्ध कर दिया है कि लोकतंत्र में क़ानून के ऊपर कोई नहीं है।
बीजेपी का फोकस हारी हुई सीटों पर है
वहीं सीएम शिवराज सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर भी मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि, बीजेपी का फोकस हारी हुई सीटों पर है। मध्यप्रदेश में 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को केवल एक सीट पर हार मिली थी। हारी हुई सीटों को इस बार नहीं छोड़ेंगे। इसके अलावा एक बार फिर सीएम ने कमलनाथ को झूठ नाथ बताया है।
ये भी पढ़ें - Rahul Gandhi : जानें राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करते हुए लोकसभा सचिवालय ने अपनी अधिसूचना में क्या कहा…
Comments (0)