इंदौर: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के जिला परिषद अध्यक्ष शाहजहां शेख द्वारा जनजाति समाज की महिलाओं का यौन उत्पीड़न और महिलाओं की जमीन पर कब्जा करने के मामले में देशभर में बवाल मचा हुआ है। इस को लेकर नगर कार्यकर्ताओं द्वारा रीगल चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि संदेशखाली में वीभत्स घटना हुई है। वहा 50 से अधिक महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई है। टीएमसी नेता शाहजहां शेख इस पूरे प्रकरण का मस्टरमाइंड है। वहां जनजाति समाज के लोगों की जमीन पर कब्जा करने का काम भी वह कर रहा है। जब ईडी उस पर कार्रवाई करती है तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उसका संरक्षण करती है। लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली में महिलाओं ने रंग गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया है।
संदेशखाली के जिला परिषद अध्यक्ष शाहजहां शेख द्वारा जनजाति समाज की महिलाओं का यौन उत्पीड़न और महिलाओं की जमीन पर कब्जा करने के मामले में देशभर में बवाल मचा हुआ है।
Comments (0)