एमपी कांग्रेस जबलपुर से विधानसभा चुनाव 2023 का (PRIYANKA GANDHI IN MP)शंखनाद करने जा रही है। विधानसभा चुनाव का शंखनाद खुद प्रियंका गांधी करेंगी।(PRIYANKA GANDHI) इसके लिए यहां वो 12 जून को जबलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। हालांकि अभी तक इनका कोई आफिशियल कार्यक्रम तय नहीं हुआ है लेकिन पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी जल्द ही उनका कार्यक्रम तय करेगी।
गौरतलब है कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस ने सत्ता हासिल की थी, लेकिन उसे सबसे बड़ा नुकसान इन्हीं दोनों क्षेत्रों से उठाना पड़ा था। ऐसे में कांग्रेस का खास फोकस उन इलाकों पर हैं, जहां से पिछली बार उसे अच्छे नतीजे देखने को नहीं मिले थे।
महाकौशल और विंध्य पर फोकस (PRIYANKA GANDHI IN MP)
कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे में मौजूदा सरकार से भी यहां के लोगों की नाराजगी महसूस हो रही है। इसी का फायदा उठा कर कांग्रेस अपनी किस्मत आजमाने और जनता को रिझाने के लिए बीजेपी से नाराज चल रहे क्षेत्रों में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए अभी से ही माहौल बनाना शुरू कर रही है। ऐसे में विंध्य और महाकौशल से कांग्रेस के प्रति अच्छे रुझान आते हैं तो इसका सीधा असर पूरे प्रदेश पर पड़ेगा।
Comments (0)