CG NEWS : बिलासपुर प्रदेश में इन दिनों क्राइम का ग्राफ कम होने के बजाय तेजी से बढ़ता जा रहा है। हत्या, लूट और मारपीट की घटनाएं सरेआम बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की कार्रवाई भी इन पर तेजी से हो रही है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र से सामने आया। जहां ड्राइवर को फावड़ा डंडा से पीटपीट मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या के बाद पीड़ित परिवार और उनके पिता ने अपना दर्द गृहमंत्री विजय शर्मा को बताया। दरअसल उन्होंने अपना दुख बताते हुए गृहमंत्री से गुहारागाई की अपराधियों के अवैध मकान पर बुलडोजर चलवा दीजिए। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस घटना के बाद प्रशासन एक्शन मोड में नजर आया। शहर के खमतराई स्थित अटल चौक के पास बीते दिनों हुए हत्याकांड मामले के आरोपी की दुकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार हत्या के आरोपी गोपी सूर्यवंशी ने अवैध रुप से ये दुकान खोली थी। अब सरकारी जमीन पर बने मकान को तोड़ने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर की कार्रवाई की जी रही है। रविवार देर शाम बिलासपुर के खमतराई रोड में अटल चौक के पास हत्या के आरोपी गोपी सूर्यवंशी के अवैध रूप से खोली गई दुकान पर निगम ने बुलडोजर चलाया आपको बता दे सरकंडा क्षेत्र में 15 फरवरी की रात दीपक नाम के ड्राइवर की हत्या हो गई थी. मृतक के परिजनों ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के जरिए डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा से मोबाइल पर बात की. पीड़ित ने रोते हुए डिप्टी सीएम और गृह मंत्री से अपने बेटे की हत्यारों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. इस पर गृहमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
MP/CG
Comments (0)