MP में 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस-बीजेपी में लगातार खिंचा तानी जारी है। वहीं बीजेपी ने भी चुनावी रणनीति पर चिंतन-मनन करना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी पहले उन इलाकों में जाएगी जो उनके लिए कमजोर है। कमजोर इलाकों पर बीजेपी सबसे ज्यादा फोकस करेगी। ऐसे में इसके लिए बड़े नेताओं का चयन किया जा रहा है।
कैलाश विजयवर्गीय को दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम सबसे पहले रखा गया है। उन्हें जनआशीर्वाद यात्रा की कमान सौंपी जा सकती हैं। उसके लिए कैलाश को प्रभारी बनाया जा सकता है। इसके लिए रोडमैप तैयार किया जा हैं, इसके बाद ही तारीख का ऐलान किया जाएगा।
प्रदेशभर में बीजेपी निकालेगी जनआशीर्वाद यात्रा
मिली जानकारी के अनुसार, हर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान जनआशीर्वाद यात्रा निकालते हैं। इस यात्रा के ही माध्यम से वह जनता तक पहुंचते हैं। ऐसे में इस बार भी जनआशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से ही वह लोगों के बीच पहुंचेंगे। सूत्रों की मानें तो बीजेपी की कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय एक ऐसा नाम है, जिन्हें इसके लिए सबसे पहले चुना जा रहा है।
बीजेपी बैठक में ये दिग्गज हुए शामिल
आपको बता दें कि, कल यानी की मंगलवार को एमपी की राजधानी भोपाल में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तथा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बैठक में शामिल हुए।
Comments (0)