एमपी में मौसम के बदलते मिजाज किसानों के ऊपर भारी पड़ गए हैं, कुछ स्थानों पर हुई ओलावृष्टि से फसलों की क्षति हुई है। कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज आंधी तूफ़ान से फसलें खेतों में बिछ गई हैं। खराब फसलों के मुआवजे की मांग करते हुए किसानों ने प्रदर्शन किया।
खराब फसलों के मुआवजे की मांग करते हुए किसानों ने किया प्रदर्शन
एमपी में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों के मुआवजे की मांग करते हुए किसानों ने प्रदर्शन किया। जिलेभर के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां गेट बंद होने पर किसान आक्रोशित हो गए और सर्वे कर जल्द मुआवजा दिलाने की बात कहते हुए इंदौर रोड को जाम कर दिया।
भिण्ड दतिया जिले में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे
दतिया में रविवार सुबह आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं गुना में ओलावृष्टि के बाद किसानों ने चक्काजाम कर दिया। मौसम विभाग ने रविवार को ग्वालियर, रीवा समेत 20 जिलों में बादल छाए रहने और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।
Comments (0)