देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर आज शनिवार को राजधानी भोपाल में बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है, इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। पीएम मोदी जंबूरी में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से दो लाख से अधिक महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है।
महासम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
वे लगभग 2 घंटे 15 मिनट भोपाल रहेंगे। पीएम के भोपाल दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश में पहला दौरा है। प्रधानमंत्री इंदौर मेट्रो, दतिया- सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण और उज्जैन में 29 किमी लंबे घाट का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित एक स्मारक डाक टिकट और एक विशेष सिक्का भी जारी करेंगे. 300 रुपये के सिक्के पर अहिल्याबाई होल्कर का चित्र होगा
Comments (0)