मध्यप्रदेश में एक और एयरपोर्ट बनेगा। यह एयरपोर्ट शिवपुरी में बनाया जाएगा। राज्य सरकार ने जमीन की मंजूरी देकर एयरपोर्ट निर्माण की राह खोल दी है। यह खासा बड़ा एयरपोर्ट होगा जहां से अनेक उड़ानें संचालित की जा सकेंगी। राज्य कैबिनेट की बैठक में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन की मंजूरी मिलते ही शिवपुरी में खूब खुशी जताई जा रही है। गुना शिवपुरी लोकसभा सीट के सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिवपुरी में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन मंजूर किए जाने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने इस संबंध में अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट भी की।
मध्यप्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार लगातार कोशिशकर रही है। इसके लिए एक और एक बड़ा कदम उठाया गया है। कैबिनेट बैठक में शिवपुरी में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन मंजूर की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिवपुरी एयरपोर्ट के लिए 292 एकड़ जमीन स्वीकृत की गई।शिवपुरी में अभी हवाई पट्टी है जिसे अब एयरपोर्ट में अपग्रेड किया जाएगा।भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यह काम करेगा। शिवपुरी एयरपोर्ट सेएटीआर-72 जैसे विमान संचालित किए जा सकेंगे।
Comments (0)