मध्यप्रदेश में इन दिनों दो बड़े इवेंट की तैयारियां चल रहीं हैं। राजधानी भोपाल में जहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जीआईएस आयोजित की जा रही है वहीं छतरपुर में बुंदेलखंड महोत्सव चल रहा है। जीआईएस में देश दुनिया के उद्योगपति शामिल होंगे। इधर छतरपुर के गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा और बाद में 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। 26 फरवरी को कन्या विवाहोत्सव में प्रेसिडेंट द्रोपदी मुर्मु शामिल होंगी जबकि इससे पहले 23 फरवरी को हॉस्पिटल का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी का परिवार भी शामिल हो सकता है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री से बेहद करीबी ताल्लुकात के कारण कार्यक्रम में शामिल होने अंबानी गढ़ा गांव आ सकते हैं। हालांकि सूत्रों के अनुसार सुरक्षा को देखते हुए उनके आगमन की आधिकारिक घोषणा नहीं की जा रही है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की उद्योगपति मुकेश अंबानी परिवार से काफी नजदीकियां हैं। वे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने विशेष तौर पर विदेश से इंडिया आए थे। यही वजह है कि अंबानी परिवार के बागेश्वरधाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की चर्चा चल रही है। यह भी कहा जा रहा है कि यदि किसी कारणवश मुकेश अंबानी यहां नहीं आए तब अनंत अंबानी तो जरूर ही यहां आएंगे। यह बात भी कही जा रही है कि सुरक्षा को देखते हुए अंबानी परिवार व अन्य उद्योगपतियों के बागेश्वर धाम दौरे को अभी तक गोपनीय रखा जा रहा है।
Comments (0)