मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा में असफल हुए छात्रों के लिए राहत भरी घोषणा की है। जो छात्र इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए या किसी कारणवश परीक्षा में अनुपस्थित रहे। बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली द्वितीय परीक्षा का आयोजन जून–जुलाई 2025 में किया जाएगा जिसमें लाखों छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।
इस तारीख तक करना होगा आवेदन
बोर्ड के अनुसार इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं के 3,44,498 छात्र प्रथम प्रयास में असफल या अनुपस्थित रहे हैं। इन छात्रों के लिए दूसरी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।10वीं बोर्ड की परीक्षा 17 जून से 26 जून 2025 तक होगी। इसके लिये फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 है। परीक्षा शुल्क ₹500 प्रति विषय है। 12वीं बोर्ड पूरक परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक होगी।
Comments (0)