Ratlam: मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले में सोमवार देर रात जीएसटी राज्यकर (GST state tax) की टीम ने सर्वानंद फर्म (Sarbananda Firm) के 5 ठिकानों पर दबिश दी है। GST टीम के 25 से ज्यादा अधिकारियों ने एक साथ सभी ठिकानों पर छापेमारी की है। फर्नीचर की 5 अलग-अलग फर्मों पर लगातार जांच चल रही है। जिन ठिकानों पर टीम ने कार्रवाई की है वह एक ही परिवार सर्वानंद से संबंधित है। सहायक आयुक्त राज्य कर विभाग की टीम की सर्वानंद फर्नीचर और उसकी अन्य संस्थाओं पर कार्रवाई जारी है।
दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया
आयकर विभाग (Income tax department) के अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई करने के बाद सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि अनुमान के आधार पर कार्रवाई की गई है। फिलहाल इस कार्रवाई में आयकर सम्बंधित दस्तावेज देखे जा रहे हैं। आयकर की टीम ने सभी दस्तावेजों की जांच स्टॉक और ट्रांजेक्शन सम्बंधित परीक्षण शुरू किया है। इसके अलावा इन कर्मचारियों के घरों से भी दस्तावेज लिए गए हैं। जिसकी जांच करने के बाद आयकर का डेटा निकाला जाएगा।
दिव्या पुरोहित के निर्देश पर की गई कार्यवाही
अधिकारियों के अनुसार, फर्म के कर्मचारियों पर ये कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर दिव्या पुरोहित के निर्देश पर की गई है। कार्रवाई के दौरान जो भी कागजात लिए गए हैं। उनकी जांच में 2 या 3 दिन का समय लग सकता है। ये कार्रवाई किसी तरह की शिकायत या जानकारी पर की गई फिलहाल अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार संभवत जीएसटी बिल में गड़बड़ी होने की वजह से 20 से ज्यादा कर्मचारियों की आयकर की जांच की जा रही है। जांच के बाद तय हो पाएगा कि किस वजह से ये कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़े- शिवरात्री पर केंद्रीय मंत्री Nityanand Rai की हत्या की थी साजिश, वैशाली से एक युवक गिरफ्तार
Comments (0)