मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के बीच उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। वहीं बारिश जाते ही अक्टूबर के महीने में ही दिन का तापमान 35.9 डिग्री तक पहुंच रहा है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में 17-18 अक्टूबर को बारिश हो सकती है। ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से होगा। इससे बाद ठंड का असर भी बढ़ जाएगा। बुधवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का असर देखने को मिला। कई जगहों पर दिन का टेम्प्रेचर 35 डिग्री के पार ही रहा।
मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के बीच उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। वहीं बारिश जाते ही अक्टूबर के महीने में ही दिन का तापमान 35.9 डिग्री तक पहुंच रहा है।
Comments (0)