रायपुर - Election Code of Conduct implemented छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कि घोषणा हो गया है। जिसके बाद राज्य में आदर्श अचार संहिता लागू हो गया है अचार संहिता
का असर शहर में दिखने लगा है। इसी बीच कांग्रेस के महापौर और सभापति अपने सरकारी गाड़ियां प्रशासन को वापस लौटायी है। महापौर एजाज ढेबर की 2 वाहन और सभापति की 1 वाहन नगर निगम वापस पहुंची है। नगर निगम के पानी टैंकर से महापौर और एमआईसी
मेंबर्स के नाम हटाए गए। शहर के यूनिपोल से राजनीतिक होर्डिंग्स हटाए जा रहे है।
Comments (0)