एमपी के दतिया में स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ पीतांबरा मंदिर परिसर में अब ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। देश के अन्य बड़े मंदिरों की तर्ज पर अब मंदिर परिसर में भारतीय परिधान पहनकर ही श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। पीतांबरा पीठ मंदिर ट्रस्ट ने ट्रस्ट बोर्ड की बैठक में इस बात का निर्णय लिया है। मंदिर के सभी प्रमुख दरवाजों पर यह सूचना प्रकाशित की गई है। मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के मुख्य द्वार सहित उत्तर द्वार एवं पश्चिमी द्वार पर सूचना बोर्ड लगाए हैं जिनमें स्पष्ट रूप से यह अंकित है। कि मंदिर परिसर में भारतीय परिधान पहनकर ही प्रवेश करें।
दतिया में स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ पीतांबरा मंदिर परिसर में अब ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मंदिर परिसर में भारतीय परिधान पहनकर ही श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
Comments (0)