मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। जिसके बाद अब एक अप्रैल को परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने का लक्ष्य माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से तय किया गया था, लेकिन अब कॉफी जांचने की प्रक्रिया में एक और परेशान सामने आई है। 5वीं और 8वीं कक्षा की सालाना परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल, पांचवी और आठवीं कक्षा के लैंग्वेज पेपर की जांच में परेशानी आ रही है। हिंदी भाषा के शिक्षक इंग्लिश भाषा की कॉपियां नहीं जांच रहे हैं। इसके चलते 10 दिन में 35% ही मूल्यांकन पूरा हो सका है और एमपी बोर्ड की तरफ से 31 मार्च तक मूल्यांकन का काम पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है जो कि अब पूरा होते नजर नहीं आ रहा है।
5वीं और 8वीं कक्षा की सालाना परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल, पांचवी और आठवीं कक्षा के लैंग्वेज पेपर की जांच में परेशानी आ रही है।
Comments (0)