विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार कर्मचारियों को साधने में जुट गई है। चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा, रोजगार सहायकों के पंचायत सचिव बनने का अवसर देने के बाद अब संविदा कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज घोषणा कर सकते हैं। इसमें संविदा कर्मचारी को 90 प्रतिशत के स्थान पर सौ प्रतिशत वेतन देने और सीधी भर्ती के पदों में कोटा 20 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना प्रमुख है।
प्रदेश में ढाई लाख संविदा कर्मचारी हैं। संविदा कर्मचारियों की मंगलवार को भोपाल के लाल परेड मैदान पर महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। रविवार को ही सामान्य वर्ग आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे और कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा के साथ संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।
विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार कर्मचारियों को साधने में जुट गई है। चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा, रोजगार सहायकों के पंचायत सचिव बनने का अवसर देने के बाद अब संविदा कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज घोषणा कर सकते हैं। इसमें संविदा कर्मचारी को 90 प्रतिशत के स्थान पर सौ प्रतिशत वेतन देने और सीधी भर्ती के पदों में कोटा 20 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना प्रमुख है।
Comments (0)