देश में चुनाव का माहौल चल रहा है। सभी राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। बता दें कि, 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग होगी। 12 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर 1206 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
पीएम मोदी का भोपाल दौरा
दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 07 सीटों पर चुनाव होगा। इसे लेकर राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी राजधानी भोपाल आ रहे है जो बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा के पक्ष में प्रचार करेंगे तथा रोड़ शो भी करेंगे। इसी के साथ विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है। इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री एंव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
मोदी जी का संकल्प झूठ बोलो जोर से बोलो
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, मोदी जी का संकल्प झूठ बोलो जोर से बोलो। लगता है बिना झूठ बोले मोदी जी को नींद नहीं होगी, इसीलिए प्रतिदिन नया झूठ बोलते है कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को तोड़मरोड़ कर बताते है। मोदी जी के भाषण हिंदुस्तान, पाकिस्तान, हिन्दू, मुसलमान के अलावा कुछ नहीं है। क्या चुनाव आयोग ने अपनी आंखें बंद कर ली है ?
Comments (0)