मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्यपाल मलिक को मिले सीबीआई की नोटिस पर बड़ा बयान दिया हैं उन्होंने कहा की राहुल गाँधी जी ने अडानी के बारे में सवाल किया, उनकी सदस्यता गई, उनके शासकीय आवास खाली करा दिए गए| अब सत्यपाल मलिक जो राज्यपाल रहे हैं, उन्होंने पुलवामा को लेकर सवाल उठाया है, पुलवामा के शहीदों की जान बचाई जा सकती थी, भ्रष्टाचार के मामले में उन्होंने सवाल उठाए, उनके यहां सीबीआई का नोटिस पहुंच गया, जो भी अडाणी के खिलाफ बोले, मोदी के खिलाफ बोले उसके यहां सेंट्रल एजेंसी पहुंच जाती है|
देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला
उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है, जवानों की शहादत से जुड़ा हुआ मामला है। अगर राज्यपाल रहे व्यक्ति इस प्रकार से बयान दे रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं तो केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।’’ गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। हाल ही में सत्यपाल मलिक ने बड़ा खुलासा किया था
रमन सिंह पर भी साधा निशाना
वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ब्रांड वाले बयान को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि उनके समय में कोई सैलानी बस्तर नहीं जाता था। लोग डरे हुए थे। उन दिनों फर्जी एनकाउंटर किया जाता था। इस तरह की पहचान वह बस्तर को लेकर बना कर रखे थे। हमने आदिवासियों को उनकी जमीन लौटाई है। लोगों को रोजगार से जोड़ा है, इन इलाकों पर स्वास्थ्य और शिक्षा दोबारा शुरू कराया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह के समय में जवानों को राशन पहुंचाने में मशक्कत करनी पड़ती थी। आज गरीब लोगों के घर में राशन पहुंच रहा है। बस्तर की पुरानी पहचान प्राकृतिक सौंदर्य की पहचान, आदिवासी संस्कृति की पहचान उन दिनों विलुप्त हो गई थी।
Comments (0)