मिशन-23 की तैयारी में बीजेपी ने अपनी पूरी (BJP Meeting ) ताकत लगा दी है। सीनियर नेताओं को फील्ड में जाकर नाराज और असंतुष्ट नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने जमीन स्थिति को लेकर अपनी रिपोर्ट संगठन को सौंप दी है। आज शाम 4 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कोर ग्रुप की बैठक होगी। इसमें संघ और भाजपा के 14 दिग्गज नेताओं द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर मंथन होगा। भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश की कमजोर सीटों को लेकर रणनीति बनेगी, वहीं, नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं का असंतोष दूर करने का रास्ता निकाला जाएगा।
गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने भोपाल दौरे पर बैठक में भाजपा के प्रदेश संगठन को जमीनी स्तर पर काम करने को कहा था। उन्होंने सरकार और संगठन में समन्वय को लेकर भी सवाल उठाए थे।
मंत्रिमंडल विस्तार पर भी हो सकती है चर्चा (BJP Meeting)
कोर ग्रुप की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इसमें पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ विधायकों को समायोजित किया जा सकता है। गौरतलब है कि 2018 के चुनाव में भाजपा के हाथ से सत्ता फिसलने की वजह क्षेत्रीय असंतोष मुख्य था। ऐसे में भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में गलती को दोहराना नहीं चाहती।
Comments (0)