मध्य प्रदेश के भोपाल में आचार संहिता में चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ट्रेन से लाई गई 20 लाख से ज्यादा रत्न की अवैध खेप को GRP और RPF की टीम ने पकड़ा है। अवैध रूप से नग की तस्करी करने वाले तस्कर को भी जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
GRP और RPF को मिली बड़ी सफलता। आचार संहिता में चेकिंग के दौरान पुलिस की बड़ी कार्रवाई। अवैध रूप से नग की तस्करी करने वाला तस्कर जीआरपी पुलिस के हत्थे। ट्रेन के जरिए लाई गई थी 20 लाख से अधिक रत्न की अवैध खेप।
Comments (0)