कल यानी की सोमवार को मध्य प्रदेश सहित 5 राज्यों के तारीखों का ऐलान हो गया है। ऐसे में बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। जिसे मिलाकर कुल 136 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है। बीजेपी की सूची होने के बाद कई नेता और मंत्रियों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच गोपाल भार्गव को भी रहली से एक बार फिर टिकट दिया है।
8 बार लगातार रहली से गोपाल भार्गव विजयी होते आए हैं
सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्री गोपाल भार्गव को भारतीय जनता पार्टी ने सागर जिले की रहली विधानसभा सीट से एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि, इस समय गोपाल भार्गव PWD मंत्री है। 8 बार लगातार रहली से गोपाल भार्गव विजयी होते आए हैं और अब 9वीं बार उनका टिकट दिया गया है। इतना ही नहीं गोपाल भार्गव सन 1958 से विजयी होते आ रहे हैं। कहते हैं कि, रहली क्षेत्र में इनका इतका प्रभाव है कि, विरोधी भी इनके कार्यों और स्वाभाव का लोहा लेते हैं। रहली विधानसभा के लोगों को कहना है कि, गोपाल भार्गव चुनाव के समय प्रचार नहीं करते, क्योंकि, उनका प्रचार खुद वहां की जनता करती है। यही कारण है कि, भार्गव अभी तक अजेय योद्धा हैं।
गोपाल भार्गव को बुंदेलखंड का दिग्गज नेता माना जाता है
आपको बता दें कि, गोपाल भार्गव को बुंदेलखंड का दिग्गज नेता माना जाता है। इतना ही नहीं वर्तमान में गोपाल भार्गव बुंदेलखंड के ब्राह्मणों के बड़े नेता है। गोपाल भार्गव को 1982 में गढ़ाकोटा नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। उन्होंने 1984 तक इस पद की सेवा की।
1985 में पहली बार विधायक बने थे गोपाल भार्गव
1985 से पहले यहां से जो नेता विधायक थे उनका निधन हो चुका है। रहली के महादेव प्रसाद हजारी, गोपाल भार्गव के पहले यहां से कांग्रेस से विधायक रहे। लेकिन 1985 में गोपाल भार्गव से मिली शिकस्त के बाद वो कभी चुनाव नहीं जीत पाए तब से आज तक इस विधानसभा में केवल गोपाल भार्गव विधायक हैं।
Comments (0)