MP NEWS - एमपी की सियासत में सवालों की सियासत लगातार जारी है। (MP NEWS) प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह और पीसीसी चीफ कमलनाथ का एक दूसरे से सवाल पूछने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। जहां सीएम आरोप लगा रहे हैं कि, कांग्रेस भ्रम फैला रही है और झूठे वायदे कर रही है, तो वहीं कमलनाथ भी पीछे नहीं है वो उन पर (सीएम ) जनता के साथ छल करने और घोषणावीर होने का आरोप लगा रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप को दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर दोनों ने एक-दूसरे पर सवाल दागे है।
सीएम ने पूछा सवाल
सीएम शिवराज सिंह ने रोज की ही तरह आज भी पूछा है कि ‘वो लाडली बहना पर सवाल उठा रहे हैं। मैं आज बहुत जिम्मेदारी से पूछ रहा हूं ,कमलनाथ जी आपको जवाब देना होगा। हमने 2017 में बैगा भारिया सहरिया बहनों के खाते में 1000 हजार रूपये डालना शुरू किया था। ताकि वो अपने परिवार में बच्चों का पोषण ठीक से कर सकें। जब तक 2018 तक हमारी सरकार रही हमने उनके खाते में 1000 हजार रूपये डाले। सीएम ने पूछा कि, आपने कांग्रेस सरकार बनते ही कमलाथ जी बैगाा भारिया सहरिया पिछड़ी जनजाति के बहनों के खाते में एक हजार रूपया डालना बंद क्यों कर दिया।
सीएम पर कमलनाथ को पलटवार
वहीं कांग्रेस आध्यक्ष ने सीएम के सवाल पर पलटवार करने में देर नहीं कि, उन्होंने पलटवार ने सीएम शिवराज से सवाल करते हुए कहा है कि, धोखेबाजी से सत्ता में आए सीएम से मैं पूछना चाहता हूं कि, आपने कोरोना महामारी के दौरान मृतक व्यक्तियों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की थी। आज जनता को बताइए कि आपने कितने परिवारों को यह सहायता राशि प्रदान की है।
सीएम के दिमाग पर सत्ता के अहंकार ने कब्जा कर लिया है
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पेगासस पर दिए बयान को लेकर सीएम शिवराज की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, राहुल जी के बारे में असभ्य भाषा का प्रयोग कर आप अपने बौद्धिक स्तर का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, सच्चाई यह है कि, पेगासस पर बात करने का उन्हें ( सीएम) कोई अधिकार नहीं है। जो मध्यप्रदेश के विधायकों को चीन में असेंबल्ड टेबलेट दिलवा रहे हैं। कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि, शिवराज जी, आप के दिमाग पर सत्ता के अहंकार ने कब्जा कर लिया है जनता जल्द ही आपका उपचार करने वाली है।
Comments (0)