लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। पहले चरण में जहां पर लोकसभा चुनाव होना है, उन सीटों पर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर में कल भव्य रोड शो कर चुके हैं, अब बारी राहुल गांधी है। राहुल गांधी आज 8 अप्रैल को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो मंडला और शहडोल लोकसभा सीट पर प्रचार करेंगे। बता दें कि मंडला से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम और शहडोल से विधायक फुंदेलाल सिंह मार्कों चुनाव लड़ रहे हैं।
जनसभा को संबोधित करेंगे
बता दें कि राहुल गांधी मंडला लोकसभा सीट के सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा के घंसौर और शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इन दोनों जगहों पर राहुल गांधी आदिवासी वोटों पर अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगे। राहुल गांधी की जनसभा से आदिवासी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को इस समय बड़ी उम्मीद है।
वोटर्स को लुभाने के लिए मेहनत कर रही कांग्रेस
वहीं देखा जाए तो कांग्रेस आदिवासी सीटों पर इस समय ज्यादा फोकस कर रही है। यही वजह है कि राहुल गांधी खुद जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि 2023 विधासनभा चुनाव में 22 आदिवासी सीटों पर कांग्रेस को जीत की संजीवनी मिली हैं, वहीं बीजेपी ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है। यही वजह है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपने परंपरागत वोटर्स को लुभाने के लिए मेहनत कर रही हैं। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव 2019 की बात करे तो प्रदेश की 29 में से सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिल सकी थी।
Comments (0)