पिछले एक माह से भाजपा में जाने की अटकलों पर सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर भावुक हो गए। उन्होंने चौरई विधानसभा क्षेत्र की तहसील चांद में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में यहां तक कह दिया कि आप विदा करना चाहते हैं तो आपकी मर्जी है। मैं विदा होने के लिए तैयार हूं। यह तो आपकी मन-मंशा की बात है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं अपने आपको थोपना नहीं चाहता हूं। आपने मुझे इतने साल प्यार और विश्वास दिया। कमलनाथ ने यह भी कहा कि भाजपा बहुत मजबूत और आक्रामक प्रचार कर रही है, लेकिन डरिएगा मत, ये इनका दिखावा होता है। किसी का इंतजार मत करिएगा। यह मत सोचिएगा कि कोई आपको आदेश देगा। किसी ने कहा नहीं फिर हम कैसे करें। यह तो आपको को खुद तय करना है। छह हफ्ते की तो बात है। यह हमारे सामने चुनौती है।
चांद तहसील में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में कमलनाथ ने कहा कि मैं पागल थोड़े हूं जो भाजपा में जाउंगा। बीजेपी बहुत आक्रामक है, डरिएगा नहीं
Comments (0)