रायपुर- Statement of MLA Vikas Upadhyay छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है ,जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियों में आरोप -प्रत्यारोप सिलसिला जारी है। इसी क्रम में रायपुर पश्चिम के बीजेपी प्रत्याशी राजेश मूणत के चुनाव प्रचार को लेकर विधायक विकास उपाध्याय का बयान सामने आया है। कहा जब टिकट का ऐलान होता है। तब भाजपा को आम जनताओं की याद आती है। भाजपा 15 साल तक सत्ता में थी,बीजेपी 5 साल विपक्ष में रही है। तब उन्हे जनताओं की याद नहीं आई है। कोरोना काल में जब जनताओं को जनप्रतिनिधियों की अधिक जरूरत थी तब भाजपा के नेता घर में दुबके से बैठे थे। और अब वे जनसंपर्क की बात कर रहे है। कांग्रेस ने जनताओं'के साथ खड़े रहकर काम किया है। हम जेल भी जा चुके है और हमने लाठियां भी खाई है।
Read More: CG NEWS : 61 विधानसभा सीटों के लिए ,बीजेपी ने जारी की अपनी दूसरी सूची,
विकास उपाध्याय ने राजेश मूणत के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा मुगालते में हैं। भाजपा जनता के बीच का विश्वास खो चुकी है। कांग्रेस सिस्टमेटिक ढंग से टिकट बांटने का काम करती हैं। भाजपा की तरह नहीं कि दिल्ली में बैठे लोग टिकट की घोषणा कर दें।Read More: CG NEWS : 61 विधानसभा सीटों के लिए ,बीजेपी ने जारी की अपनी दूसरी सूची,
Comments (0)