CG NEWS : बिलासपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में पुलिस प्रशासन का एक्शन मोड ऑन हो गया है। आचार संहिता को देखते हुए पदनाम वाले नंबर प्लेट और प्रतिबंधित मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पदनाम और राजनीतिक चिन्ह वाले 14 वाहनों से पुलिस ने प्लेट निकलवाए है। पुलिस ने पदनाम वाले नंबर प्लेट्स के साथ मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट गाड़ियों पर भी कार्रवाई की है। जिसमें मोडिफाइड साइलेंसर वाली 9 बुलेट पर चालान काटा है। इसके साथ ट्रैफिक पुलिस ने 130 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 51 हजार रुपये का चालान किया है।
Read More: CG NEWS : किशोरी के मांग में जबरन भरा सिंदूर, दुष्कर्म के दोषी को न्यायालय ने सुनाई सजा....
Comments (0)