11 जुलाई से मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। जहां विपक्ष ने राज्य की शिवराज सरकार को घेरने के लिए कई रणनीति बना ली है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, सीधी जिले की घटना का मुद्दा विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस।
सीधी मामलें को विस में उठाएगी कांग्रेस
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि, विधानसभा में सीधी में आदिवासी का अपमान, सतपुड़ा भवन में हुई आगजनी की घटना को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, उज्जैन के महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई का भी विधानसभा में राज्य की बीजेपी सरकार से मांगा जाएगा जवाब।बीजेपी बैठक पर साधा निशाना
वहीं दिल्ली में हो रही बीजेपी की बैठक पर पीसी शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी के पास बैठक करने के अलावा अब कोई चारा नहीं बचा है। आगामी चुनाव में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बन रही है। वहीं आगे निमाड़ क्षेत्र के बसपा नेता की कांग्रेस में सदस्यता लेने पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि, बसपा बीजेपी सपा तमाम पार्टियों के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। सब समझ चुके हैं कि, मध्य प्रदेश में सबसे बड़े नेता कमलनाथ है और सभी उनके साथ काम करना चाहते हैं।Read More: “MTH अस्पताल में बरपा जमकर हंगामा, 24 घंटों में हुई 2 नवजात शिशु की मौत
Comments (0)