CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। इसे लेकर पार्टी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में घोषणा पत्र समिति का गठन किया था अब आज गुरुवार को पार्टी की घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक होने जा रही है। यह बैठक करीब 3 घंटे तक चलेगी। यह बैठक आनंद प्रकाश मिरी की अध्यक्षता में होगी।
आम आदमी पार्टी अपने घोषणापत्र में वादा नहीं करती
छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी थी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ आप सहप्रभारी हरदीप मुंडिया ने जानकारी दी थी कि, आम आदमी पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन कर आनंद प्रकाश मिरी को घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष और अन्यतम शुक्ला को सचिव नियुक्त किया है। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया था कि, हम छत्तीसगढ़-वासियों के लिए झूठे वादे लेकर नहीं आये, हमने जो गारंटी दी है वो हम जरूर पूरी करेंगे। आम आदमी पार्टी अपने घोषणापत्र में वादा नहीं करती है, फुल गारंटी देती है।Read More: CG NEWS : दुर्ग में Train की चपेट में आने से मौत | Headphone लगाकर Track पर चल रहा था युवक
Comments (0)