राज्य में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, अब शहडोल जिले में एक उप सरपंच की लाश मिलने का मामला सामने आया है यहां उप सरपंच की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
शहडोल जिले के बरहा टोला के उप सरपंच का अर्धनग्न अवस्था में शव
मिली जानकारी के मुताबिक, शहडोल जिले के बरहा टोला के उप सरपंच का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद हुआ। अज्ञात हमलावरों ने पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव फेंक कर वहां से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
इस मामले का पता चलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा और पूरे मामले के जांच में जुट गई है। जांच के दौरान पाया गया कि, शव का चेहरा पत्थर या अन्य किसी भारी चीज से बुरी तरह कुचला गया था। जिससे मृतक की पहचान न हो सके। इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है!
Comments (0)