मेयर बोले- हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे (Mayor Aijaz Dhebar )
Raipur : हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे मगर 15 साल तक बीजेपी की सरकार रही क्या वह सरकार पूरी तरीके से आदर्शवादी सरकार थी और सरकार में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ क्यों 2020 में एडी की जांच चालू हुई और उसका एक पन्ना नहीं पलटा गया क्या किसी को वीडियो ऑफिस में बुलाया गया क्या एडी की तरफ से किसी को नोटिस दी गई सीएम सर सीएम मैडम या उनके बेटे का को नोटिस दिया गया सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता आप हमें हरा नहीं सकते कहते हैं कि मेरे भाई के यहां से ढाई सौ करोड़ का संपत्ति मिली है लेकिन दो रुपये का भी साबित नहीं कर पाए अदानी अंबानी की से जांच नहीं होती क्योंकि वह फाइनेंसर हैं बीजेपी के
हापौर ढेबर कही ये बात Mayor Aijaz Dhebar
सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता आप हमें हरा नहीं सकते कहते हैं कि मेरे भाई के यहां से ढाई सौ करोड़ का संपत्ति मिली है लेकिन दो रुपये का भी साबित नहीं कर पाए अदानी अंबानी की से जांच में क्यों चुप्पी साधे बैठे है क्यों उनकली जांच नहीं जा रही है…उन्होंने ED पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए कार्रवाई जारी है. भूपेश सरकार के खिलाफ सेंट्रल एजेंसियां षड़यंत्र करने में लगी हैं. लेकिम कामयाब नहीं होंगी. छत्तीसगढ़ में जनप्रतिनिधियों को परेशान किया जा रहा है. मुझे जबरन बैठाकर मेरा समय बर्बाद करने का किया जा रहा है. रायपुर निगम क्षेत्र में काम प्रभावित होता है. ईडी के अधिकारी इस बात को नहीं समझ रहे हैं.
ED पर आरोप लगाते हुए कहा
पूरे देश में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है अगर बीजेपी में शामिल हो जाए तो आप दूध के धुले हो जाते हैं कर्नाटक में भी कांग्रेस के उम्मीदवारों के घर वीडियो इनकम टैक्स के छापे डालकर मैंने परेशान किया जा रहा है 2 लोगों के द्वारा पूरा देश चलाया जा रहा है और नियमों को ताक में रखकर के इस तरह के की बदमाशी की जा रही है पूर्व सीएम के बेटे ने पनामा घोटाल किया लेकिन उनके खिलाफ कोई जांच नहीं होगा अगर कोई घोटाला हुआ है तो उसे साबित करें और अदानी के खिलाफ भी एक्शन ले
Comments (0)