प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर(Om Mathur), और सह प्रभारी नितिन नबीन हफ्तेभर के दौरे पर सोमवार की सुबह यहां आ रहे हैं। वो दुर्ग, महासमुंद के अलावा बस्तर के जिलों में जाएंगे, और प्रदेश की महिला कार्यसमिति की बैठक में भी शिरकत करेंगे। दोनों नेता कोर ग्रुप की बैठक लेंगे जिसमें आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
बिरनपुर कांड के कारण दुर्ग की राजनीति गरम
प्रदेश प्रभारी माथुर, और सहप्रभारी नबीन सोमवार की सुबह साढ़े 8 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद कुछ यहां रूकने के बाद माथुर दुर्ग निकल जाएंगे। बिरनपुर कांड के कारण दुर्ग की राजनीति गरम है। इन सबके बीच माथुर के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर काफी हलचल है। जबकि सहप्रभारी नबीन महासमुंद जिले के सरायपाली और बसना में जाकर बैठकें लेंगे।
महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
बूथ कमेटियों और अन्य तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर(Om Mathur) पहले दंतेवाड़ा जाएंगे। जिले की बैठक लेंगे। इसके बाद जगदलपुर में बैठकें होगी। इसके बाद दोनों नेता कोंडागांव और कांकेर जिले की बैठक में शिरकत करेंगे। कांकेर में महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है। इन बैठक में महिलाओं से जुड़े विषयों को प्रमुखता से उठाने पर चर्चा होगी।
चुनाव तैयारियों को लेकर कार्यक्रम
सूत्र बताते हैं कि हफ्तेभर पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा की मौजूदगी में पार्टी नेताओं की एक बड़ी बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पवन साय और अजय जामवाल भी थे। इस बैठक में चुनाव तैयारियों को लेकर कुछ कार्यक्रम तय किए गए। बैठक में लिए गए फैसलों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा होगी।
बताया गया कि प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी के आगमन के दौरान कोरग्रुप और चुनाव अभियान समिति के सदस्यों की घोषणा भी हो सकती है। सूत्र बताते हैं कि कोरग्रुप में बड़ा बदलाव करने पर सहमति बन चुकी है। इसी तरह चुनाव अभियान समिति को लेकर भी काफी उठा-पटक चल रही है। दोनों नेता कोरग्रुप की बैठक ले सकते हैं। 30 तारीख को वापिसी का कार्यक्रम है।
Comments (0)