CG NEWS : करोड़ों रुपए खर्च कर सरकारें विकास के दावे करती हैं लेकिन अगर लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी ही नसीब न हो तो सरकार के कागजी दावों को समझा जा सकता है। जगहदलपुर शहर के दंतेश्वरी वार्ड में शहरवासी लंबे समय से शुद्ध पेयजल के लिए परेशान हैं। वासियों को राहत देने के लिए नगर निगम के द्वारा यहां पर एक बोर भी खोदा गया लेकिन कुछ दिनों में ही इस बोर ने गंदा पानी देना शुरू कर दिया अपनी समस्या को लेकर वार्ड वासी नगर निगम में भी गए लेकिन उनकी समस्या नहीं सुनी गई।वार्ड वासियों का कहना है कि शुद्ध पेयजल की समस्या को लेकर जिला प्रशासन से भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या कोई नहीं सुन रहा।
शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है
वार्ड वासियों की समस्याएं लंबे समय से चली आ रही है लोग बताते हैं कि बीते डेढ़ से 2 साल से लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है लोगों को दूसरे वार्डों से और कभी तो खरीद कर पानी लाना पड़ता है। गर्मी के मौसम में वार्ड वासियों की समस्या दो गुना हो जाती है शहर में अमृत जल मिशन का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इस वार्ड में अब तक पानी नहीं पहुंचाया जा सका ऐसे में गंदा पानी दे रहे बोर से पानी लेने को मजबूर है।
बारिश समाप्त होने के बाद वार्ड में नया बोर किया जाएगा
30 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी केराजपाल केसर पार्षद हैं। उन्होंने नगर निगम पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है पूर्व में भी कई बार समस्याओं को लेकर नगर निगम को लिखित में शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन समस्या को लेकर निगम गंभीर नहीं हैं। पेयजल की समस्या को लेकर महापौर सरिता साहू पार्षद राजपाल केसर के आरोपों का खंडन कर रही हैं। उनका कहना है कि नगर निगम के द्वारा ही बोर करवाया गया था, गंदा पानी आ रहा है जिसे पहले पाया जाता है उसके बाद ही सप्लाई दी जाती है। महापौर का कहना है कि बारिश समाप्त होने के बाद वार्ड में नया बोर किया जाएगा।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ के पूरे 90 विधानसभा सीट में हम अपना उम्मीदवार उतारेंगे ना सिर्फ उम्मीदवार उतारेंगे बल्कि......
Comments (0)