मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर विवादित बयान देकर अकेल पड़ गए हैं। जहां एक तरफ जहां भाजपा सनातन के अपमान का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को घेर रही है, तो वहीं कांग्रेस नेता भी उनके बयान से सहमत नहीं हैं। पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक जयवर्घन सिंह ने गुरुवार को पीसीसी में मीडिया के सवाल पर कहा कि यह निजी आस्था का विषय है। मेरी महराज जी से पुरानी पहचान है। यह उनका निजी बयान है। जानकारी के अनुसार मुकेश नायक के बयान पर पार्टी के पदाधिकारी भी नाराज हैं।
कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष पहुंचे थे बागेश्वर धाम
गौरतलब है कि जहां कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को उचक्का तक कह दिया है। वहीं मध्य प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कुछ दिन पहले ही बागेश्वर धाम पहुंच कर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की थी। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने तो धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की छिंदवाड़ा में कथा का आयोजन कर चुके हैं। कई कांग्रेस नेता उनसे मिलने जाते रहते हैं।
Comments (0)