जबलपुर स्थित बरगी बांध के चार और गेट मंगलवार शाम 6 बजे खोल दिए गए। इसके बाद अब कुल 17 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। गेटों को औसतन 3.82 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है। वर्तमान में बांध से 2,92,515 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि कैचमेंट क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसी को नियंत्रित करने के लिए बांध से पानी छोड़े जाने की मात्रा में वृद्धि की गई है।
नर्मदा का जलस्तर और बढ़ेगा, पुल डूबा
चार अतिरिक्त गेट खोलने से पहले पानी की निकासी 1,78,023 क्यूसेक थी, जिसे अब बढ़ाकर 8283 क्यूमेक (क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड) कर दिया गया है। इससे नर्मदा नदी का जलस्तर वर्तमान से 8 से 10 फीट और बढ़ने की संभावना है।जलस्तर बढ़ने के कारण सगड़ा से लम्हेटाघाट होकर भेड़ाघाट को जोड़ने वाला ब्रिज डूब गया है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।
निचले इलाकों के लिए चेतावनी जारी
बांध के निचले क्षेत्रों के रहवासियों को नर्मदा तट और घाटों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। प्रशासन द्वारा मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।गौरतलब है कि इस मानसून सीजन में पहली बार रविवार दोपहर 12 बजे बरगी बांध के 21 में से 9 गेट खोले गए थे। सोमवार को चार और, और मंगलवार को फिर चार गेट खोले गए।
Comments (0)