CM Baghel - देश की राजधानी दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CBI और ED की कार्रवाई पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम बघेल (CM Baghel ) ने कहा कि, अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वो किसी भी प्रदेश में हुआ हो, लेकिन ये कार्रवाई केवल चिन्हित प्रदेशों में ही हो रही है। भारतीय जनता पार्टी वाले राज्यों में नहीं हो रही है।
BJP वाले राज्यों में क्यों नहीं कर रही CBI-ED की कार्रवाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे बोलते हुए कहा कि, कर्नाटक में विधायक के यहां 8 करोड़ रुपए पकड़ा गया तो वहां पर ईडी क्यों नहीं छापेमारी कर रही? उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या हेमंत बिस्वा सरमा के सारे किस्त समाप्त हो गए? जितनी तत्परता आप (बीजेपी) दूसरे राज्यों में दिखाते हैं उतना ही अपने राज्यों (बीजेपी वाले ) में दिखाए तो आप पर कोई उंगली नहीं उठाएगा।
विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार
आपको बता दें कि, देश के तमात विपक्षी नेताओं पर लगातार CBI-ED की कार्रवाई चल रही है। जिसमें दिल्ली में केजरीवाल सरकार के पूर्वमंत्री मनीष सिसोदिया, बिहार में लालू परिवार,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेता, पश्चिम बंगाल में ममता के भतीजे आदि शामिल हैं। विपक्ष लगातार CBI-ED की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं बीजेपी रा कहना है की CBI-ED अपना काम निष्पक्ष तरीके से कर रही हैं।
ये भी पढ़ें - MP News: इन मुद्दों पर सरकार की चुप्पी के विरूद्ध में कांग्रेस 13 मार्च को करेगी राजभवन का घेराव
Comments (0)