एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर राज्य की शिवराज सरकार और सूबे के मुखिया शिवराज सिंह पर तीखा हमला बोला हैं। पीसीसी चीफ ने कहा कि, मध्य प्रदेश में लगातार महिला अपराध बढ़ रहे हैं। आदिवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। इसके धीरे-धीरे खुलासे हो रहे है, अभी और खुलासे होंगे। वहीं आगे कमलनाथ ने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह झूठी घोषणाओं कर रहे है। जनता को प्रलोभन दे रहे है, लेकिन जनता अब सब समझ गई है। उन्होंने कहा कि, यह चुनाव उम्मीदवारों और पार्टी का नहीं, मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है।
पीएम मोदी मणिपुर की बात क्यों नहीं करते हैं
वहीं पीएम मोदी के विपक्ष को लेकर दिए बयान पर एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, पीएम मोदी क्या काम कर रहे है, जनता को दिख रहा है।
हम विरोध कर रहे है तो कोई कारण होगा। उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी मणिपुर की बात क्यों नहीं करते हैं। पूरी आर्मी, CISF, सरकार, गवर्नर सब उनकी है।
कांग्रेस में शिवराज जी भी शामिल होना चाहें तो हम उन्हें भी ले लें
राज्य की बीजेपी सरकार के बढ़े हुए बिजली बिलों की जांच कराने पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि, अभी तो यह सब करेंगे। आप जो कहे वह सब करेगी सरकार। मैं कुछ कहूंगा उधर सरकार इसकी घोषणा कर देगी। बीजेपी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर पीसीसी चीफ ने कहा कि, बहुत सारे लोग कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार है। स्थानीय नेताओं की सहमति से ही कांग्रेस में शामिल किया जाएगा। शिवराज जी भी शामिल होना चाहें तो ,और हमारे लोग सहमत हो तो हम तो उन्हें भी ले लें। जिन्होंने इतने साल कांग्रेस का झंडा उठाया है। उनकी सहमति ज़रूरी है।
मैं मंदिर जाता हूं, तो बीजेपी के पेट में दर्द होता है
एमपी के छिंदवाड़ा में हो रही बाबा बागेश्वर धाम के पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर बीजेपी के सवाल उठाने पर कमलनाथ ने कहा कि, मैंने तो 12-13 साल पहले हनुमान मंदिर बनवाया था। मैं मंदिर जाता हूं, तो बीजेपी के पेट में दर्द होता है। उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी ने धर्म की एजेंसी थोड़ी ले रखी है।
Comments (0)