RAIPUR- 9 अगस्त दिन बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा आक्रोश रैली निकाली जाएगी, उसी दिन आदिवासी शहर में रैली व सभा गौरव पर्व" का आयोजन करेगी। इनकी जानकारी देने के साथ-साथ पूर्व सांसद अरविंद नेताम ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते है अरविंद नेताम का कहना की आदिवासी को हल्के में लिया जा रहा है प्रदेश में जिस प्रकार की स्थिति बन रही है उसे देखकर लगता है कि प्रदेश में सरकार की अडानी की चलने वाली है सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि आक्रोश रैली सुबह 10.30 राजधानी के मुख्य मार्गो से होकर इंडोर स्टेडियम से सिटी कोतवाली होते हुए जयस्तंभ चौक तक जाएगी। इस प्रदेश में संवैधानिक अधिकार देश प्रदेश में हो रही प्रताड़ना और छत्तीसगढ़ में आदिवासीयों जीवंत प्रदर्शन, हसदेव अरण्य प्रदर्शन, और 32 फीसदी आरक्षण को लेकर एक आमसभा की जाएगी तथा दोपहर 2 बजे आमसभा का आयोजन किया जायेगा। और प्रदेश के अन्य राज्यों के भी वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शामिल हो सकते है संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को बड़े ही धूम-धाम से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मनाने का निर्णय लिया गया।
Read More: CG NEWS : रायपुर पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी
Comments (0)